एक बार फिर लखनऊ पहुंचकर सपा प्रमुख से मुलाकात करके खिल उठा नेताजी का चेहरा।
लखनऊ: सहारनपुर के कद्दावर नेता इमरान मसूद पिछले कई दिनों से जबरदस्त राजनीतिक संकट से जूझ रहे थे, लेकिन गुरुवार को अचानक लखनऊ पहुंचकर उन्होंने पूर्व मंत्री काजी रशीद मसूद के बेटे और अपने भाई शादान मसूद के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की।
समाजवादी पार्टी के फेसबुक पेज पर शेयर की गई इस फोटो में बताया गया है कि इमरान मसूद ने समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।
हालांकि अभी तक पूरी खबर सामने नहीं आई है लेकिन एक बार फिर नेताजी के लखनऊ पहुंचकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने के बाद राजनीतिक हलकों में नई तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।
बता दें कि 10 जनवरी को कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने वाले इमरान मसूद ने 5 दिन में ही साइकिल की सवारी छोड़कर लखनऊ से सहारनपुर की राह पकड़ ली थी। इस दौरान इमरान मसूद जबरदस्त राजनीतिक संकट में दिखाई दिए और उनके वायरल वीडियो में उनकी हताशा साफ झलक रही थी, लेकिन बताया जा रहा है कि एक बार फिर उन्हें सपा प्रमुख ने लखनऊ बुलाया और उनसे मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेताओं का हाथ शामिल है।
समाजवादी पार्टी और इमरान मसूद द्वारा अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं दी गई है कि किन मामलों पर दोनों के बीच सेटलमेंट हुआ है हालांकि तस्वीर से साफ हो गया है कि नेताजी का चेहरा अखिलेश यादव से मिलकर खिल उठा है।
समीर चौधरी।
0 Comments