सीएम के जाने के बाद घंटों जाम से जूझते रहे लोग, पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत, पार्किंग तक पहुंचने के लिए चलना पड़ा तीन किलोमीटर पैदल।

सीएम के जाने के बाद घंटों जाम से जूझते रहे लोग, पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत, पार्किंग तक पहुंचने के लिए चलना पड़ा तीन किलोमीटर पैदल।
देवबंद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा समाप्त होने के बाद लोग जाम से जूझते नजर रहे। सड़कों के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी लाइनें लग गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर जाम को खुलवाया। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम करीब 3 बजकर 40 मिनट पर कार्यक्रम स्थल से रवाना हुए। उनके जाते ही हाईवे पर जाम लग गया। सहारनपुर से मुजफ्फरनगर और मुजफ्फरनगर से सहारनपुर की ओर जाने वाले वाहन काफी देर तक जाम में फंसे रहे। जिसके बाद पुलिस को व्यवस्था संभालनी पड़ी। जाम खुलवाने के लिए पुलिस को खासी मेहनत करनी पड़ी। 

पार्किंग तक पहुंचने के लिए सर्दी में भी छूटे पसीने।
सभास्थल से करीब तीन किलो मीटर पहले वाहनों के लिए पार्किंग बनाई। जिसके चलते लोगों और स्कूली छात्र छात्राओं के सर्दी के मौसम में भी पसीने छूट गए। प्रशासन की ओर से नवीन मंडी स्थल को पार्किंग स्थल बनाया गया था। जिसके चलते बसों और कारों से आने वाले लोगों और स्कूली छात्र छात्राओं को करीब तीन किलो मीटर पैदल चलने को मजबूर होना पड़ा। कुछेक लोगों ने तो इस पर नाराजगी भी जताई। इसके अलावा मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले लोगों के वाहनों को भी करीब डेढ़ किलो मीटर की दूरी पर रोका गया था। यहां से भी लोग पैदल ही सभास्थल तक पहुंचे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश