डेढ़ घंटे देरी से पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ देवबंद में रुके मात्र 45 मिनट, अखिलेश पर जमकर बरसे, नहीं किया कोई विशेष ऐलान।

डेढ़ घंटे देरी से पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ देवबंद में रुके मात्र 45 मिनट, अखिलेश पर जमकर बरसे, नहीं किया कोई विशेष ऐलान।
देवबंद: देवबंद में एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास करने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निर्धारित कार्यक्रम से पूरे डेढ़ घंटा विलम्ब से पहुंचे। मुख्यमंत्री को 1:30 बजे देवबंद पहुंचना था लेकिन उनका उडऩ खटौला पूरे 3:00 बजे सभास्थल के निकट ही बनाए गए हैलीपेड पर लेंड हुआ। जहां से सीएम कारों के काफिले के साथ मंच तक पहुंचे और 3:०6 मिनट पर मंच के ऊपर आकर पंडाल में मौजूद हजारों लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। 
आयोजकों द्वारा स्वागत किए जाने के बाद 3:13 बजे योगी जी ने मंच से ही बटन दबाकर नगर के रेलवे रोड पर प्रस्तावित एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास किया। इसके बाद सीएम ने रिमोट का बटन दबाकर विभिन्न जनपदों में 199 करोड़ रुपये की 112 परियोजनाओं का लोकापर्ण किया। शिलान्यास और लोकापर्ण के तुरंत बाद 3:16 बजे योगी जी ने भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारों के साथ अपना सम्बोधन शुरू किया। जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश सिंह यादव पर जमकर हमला बोला और अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया। करीब 22 मिनट के बेहद सदे हुए सम्बोधन के बाद योगी जी ने 3:38 मिनट पर अपनी बात समाप्त की। 
सम्बोधन की विशेष बात यह रही कि देवबंद में जनसभा होने के बावजूद योगी जी ने इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम देवबंद का नाम तक नहीं लिया और ना ही देवबंद के लिए कोई विशेष ऐलान किया, जिसके कारण देवबंद को जिला बनाने सहित कई मांगों को पूरा होने की उम्मीद रखने वाले लोगों को मायूसी जरूर हुई है। सम्बोधन समाप्त होने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री का काफिला हैलीकॉप्टर की ओर रवाना हो गया और ठीक 3:47 बजे योगी जी अपने उडऩखटोले में सवार होकर आसमान में उड़ गए।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश