देवबंद में अपनी मांगों को लेकर मीटर रीडर्स ने किया प्रदर्शन।

देवबंद में अपनी मांगों को लेकर मीटर रीडर्स ने किया प्रदर्शन।
देवबंद: विद्युत मीटर संगठन से जुड़े कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए सरकार से समस्याओं के निराकरण की मांग रखी।

विद्युत मीटर संगठन के कर्मचारियों ने विद्युत कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए कहा कि मीटर रीडर को सम्मानजनक वेतन नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते घर खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है। मीटर रीडर्स ने मासिक वेतन कम से कम 15000 रुपये किए जाने, वेतन का भुगतान महीने की सात तारीख से पहले करने, प्रत्येक मीटर रीडर की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने और रीडर्स के साथ अभद्रता करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई किए जाने और प्रत्येक मीटर रीडर को दो हजार रुपये से कम या इसके समान टारगेट किए जाने की मांग की गई।
प्रदर्शन करने वालों में शमशाद अली, प्रदीप चोपड़ा, ताजीम खान, राहुल शर्मा, हंसराज सैनी, नाहिद, कुलदीप, सुधीर आदि शामिल रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश