पूर्व एमएलसी आशु मलिक का विजय संकल्प सम्मेलन में किया गया जोरदार स्वागत, जिले की सभी सातों सीटें जीतने का संकल्प।

पूर्व एमएलसी आशु मलिक का विजय संकल्प सम्मेलन में किया गया जोरदार स्वागत, जिले की सभी सातों सीटें जीतने का संकल्प।
सहरानपुर: सहरानपुर के रसूलपुर बेहट रोड पर आयोजित विजय संकल्प सम्मेलन को कामयाब बनाने के लिए बेहट रोड हुसैन बसती की पुलिया पर कार्यक्रम के संयोजक बिलाल सहारनपुर और हाफिज मुहम्मद उवैस के नेतृत्व मे मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आशु मलिक, नगर विधायक संजय गर्ग और ताऊ हरेंद्र का जोरदार स्वागत किया गया।
मंगलवार को आयोजित संकल्प सम्मेलन में आशु मलिक को हुसैन बस्ती की पुलिया से स्वागत कर पूरे काफले के साथ रसूलपुर सभा स्थल तक ले जाया गया।
इस अवसर पर पूर्व एमएलसी आशु मलिक ने कहा कि प्रदेश की विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की बढ़ती हुई लोकप्रियता से बीजेपी घबराई हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सहारनपुर की सभी सातों सीटें समाजवादी के के खाते में जाएंगी।
सम्मेलन के संयोजक बिलाल सहारनपुरी और हाफिज मुहम्मद उवेस ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा की सहारनपुर देहात विधान सभा के लोगो का सोभाग्य हे की एक कद्दावर लीडर पूर्व मंत्री आशू मलिक चुनाव लड रहे है, इनको भारी वोटो से जिताकर भेजा जाएगा, सभा को हरेंद्र ताऊ, नगर विधायक संजय गर्ग, चंद्र शेखर यादव, जितेंद्र रिना बाबा, चौधरी अब्दुल वाहिद, मजाहिर हसन मुखिया, बंटी राणा, अमित गुज्जर, इरशाद परधान, आरिफ बंटी ने भी सम्बोधित किया। संचालन बिलाल सहारनपुरी ने तथा अध्यक्षता जितेंद्र राणा बाबा व रियाज प्रधान ने की।
इस मोके पर चौधरी लियाकत मजाहिर राणा, माहिर हसन, दिलनवाज खान, हाजी गययूर रहमान गाडा, वाजिद अंसारी, प्रधान कासिम असारी, वकील मलिक, इमरान मलिक, इसरार हमीद, सोनू मलिक, चौधरी साबिर, हाफिज नदीम, परवेज मलिक, हैदर मुखिया, शमशूद अली, डा मुसतकीम, अययूब प्रधान, असार प्रधान, जावेद प्रधान, रोहित गौतम, नवाब मलिक, जाहिद कॉमरेड, कारी सालिम, कारी कामिल, कारी वसीम, कारी अबरार, कामिल प्रधान, कारी मोनिस, अनवर असारी, सलीम कुरेशी, हाफिज खलील, आदि हजारो की संख्या मे लोग मौजूद रहे। रोहित राणा ने आशू मलिक को तलवार भेट की तथा प्रोग्राम के संयोजक बिलाल सहारनपुरी व हाफिज मुहम्मद उवेस ने सभी महमानो का शाल उढाकर सम्मानित किया।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश