करोना के बढ़ते मामलों के बीच योगी सरकार ने बढ़ई पाबंदियां, दसवीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 14 जनवरी तक बंद, शादी समारोह में भी सीमित की गई लोगों की संख्या।

करोना के बढ़ते मामलों के बीच योगी सरकार ने बढ़ई पाबंदियां, दसवीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 14 जनवरी तक बंद, शादी समारोह में भी सीमित की गई लोगों की संख्या।
लखनऊ: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं, सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है साथ ही नाईट कर्फ्यू का समय भी रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर दिया गया है, इतना ही नहीं जिन जिलों में एक्टिव केसों की संख्या 1000 से अधिक होगी वहां कई तरह की पाबंदियां लागू होंगी, सरकार ने शादी समारोह में भी लोगों की संख्या को सीमित करने का फैसला किया है।

मंगलवार को यूपी में कोरोना के खतरे के मद्देनजर योगी सरकार द्वारा क्लास 10 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 14 जनवरी तक बंद किए गए। योगी आदित्यनाथ सरकार ने यह फैसला भी किया है। यूपी के जिन जिलों में कोरोना के 1000 एक्टिव केस ही जायेंगे वहां सिनेमा, जिम, स्पा,बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट  सिर्फ 50 फीसद क्षमता से ही चलाये जा सकेंगे, साथ ही नाइट कर्फ्यू का वक्त भी बढ़ा दिया गया है, यूपी में कोरोना के मद्देनजर चलने वाले नाइट कर्फ्यू अब 6 जनवरी से रातः 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा, पहले यह रात 11 बजे से लागू होता था।
यूपी के जिस ज़िले में कोरोना के 1000 एक्टिव केस हो जाएंगे वहां शादी में सिर्फ 100 लोगों की शिरकत की इजाज़त होगी, लेकिन खुली जगह शादी होने पर उस जगह की 50 फीसदी क्षमता के मुताबिक लोग शामिल हो सकेंगे, हालांकि उनकी तादाद किसी भी सूरत में 200 से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए। यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 992 मामले आये हैं, जबकि पूरे प्रदेश में 3173 एक्टिव केस हैं, लखनऊ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 150 नए मामले सामने आए हैं जबकि यहां  इस वक़्त 486 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। यूपी में पिछले 24 घंटे में 1.66 लाख नमूनों की जांच की गई है। जीनोम सीक्वेसिंग का काम भी तेज कर दिया गया है, ताकि ओमिक्रॉन के मामलों का समय रहते पता लगाया जा सके. यूपी में अभी तक 26 ओमिक्रॉन के मरीज मिले हैं।

DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश