अपने जीवन के सबसे बड़े राजनीतिक संकट से जूझ रहे हैं नेताजी, अब घर वापसी की चर्चा ने पकड़ा ज़ोर।

अपने जीवन के सबसे बड़े राजनीतिक संकट से जूझ रहे हैं नेताजी,अब घर वापसी की चर्चा ने पकड़ा ज़ोर।
सहारनपुर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक इमरान मसूद अपने जीवन के सबसे बड़े राजनीतिक संकट से जूझ रहे हैं। कांग्रेस को अलविदा कहने के बाद जहां सपा ने उन्हें अहमियत नहीं दी वहीं बसपा से भी अभी तक  बात बनती नजर नहीं आ रही है। अब खबरें सूत्रों के हवाले से आ रही हैं जल्दी ही इमरान मसूद घर वापसी कर सकते हैं और एक बार फिर कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं।

जिला सहारनपुर में अपनी हनक और अपनी शर्तों पर पार्टियों से मामले तय करने वाले और जिले के जनाधार वाले नेता समझे जाने वाले इमरान मसूद को पहली बार ऐसा तगड़ा झटका लगा है कि शायद अपने राजनीतिक जीवन में उसे वह कभी भूल नहीं पाएंगे। अखिलेश यादव ने इमरान मसूद को दोराहे पर लाकर खड़ा कर दिया और अपना बड़ा सम्मान और पद छोड़कर सपा को जिताने आए इमरान अब अपने ही जीवन के सबसे बड़े राजनीतिक संकट में फंस गए। 2017 में कांग्रेस के सिंबल पर उनके द्वारा जिताए गए दोनों विधायकों ने भी उनका साथ छोड़ दिया है, पहले बेहट विधायक नरेश सैनी भाजपा में चले गए थे जबकि अब देहात से विधायक मसूद अख्तर सपा में ही रुक गए और वह जल्दी ही कांग्रेस में वापस जा सकते हैं।

पूर्व विधायक इमरान मसूद के राजनीतिक भविष्य को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। उनके चुनाव लड़ने की स्थिति भी स्पष्ट नहीं हो रही है। सोशल मीडिया वायरल एक वीडियो में नेताजी की हताशा और दुख साफ जाहिर हो गया है।
पिछले दिनों कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक इमरान मसूद कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुए थे। उनके साथ सहारनपुर देहात विधायक मसूद अख्तर भी सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। माना जा रहा था कि इमरान मसूद बेहट से सपा के टिकट पर चुनाव लडे़ंगे और देहात से मसूद अख्तर को टिकट दिलवाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। बेहट सीट पर सपा ने उमर उली खान को और देहात से आशु मलिक को चुनाव चिह्न दे दिया है।
इस दौरान इमरान मसूद ने बसपा से टिकट लेने की कवायद की, लेकिन उसमें भी वह अभी तक सफल नहीं हो पाए। इमरान मसूद के सामने यह स्थिति तब बनी है, जब कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें पूरा सम्मान दिया हुआ था, लेकिन छह माह से सपा की पैरवी कर रहे इमरान मसूद को टिकट न मिलने पर बड़ा झटका लगा है।
सियासी गलियारों में यह भी चर्चाएं हैं कि इमरान बसपा से नकुड़ सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अभी तक इमरान ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है। वहीं, विधायक मसूद अख्तर के कांग्रेस में दोबारा आने की अटकलें भी तेज हैं। बताया गया है कि 21 जनवरी को बैठक के बाद विधायक मसूद अख्तर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि, अभी इस पर बोलने से विधायक और कांग्रेस पदाधिकारी बच रहे हैं। 
वही अभी तक कांग्रेस ने भी जिले में अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है और उम्मीद की जा रही है कि वह गठबंधन के प्रत्याशियों के ऐलान के बाद ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी। जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली का कहना है कि दो दिन में उम्मीदवारों की घोषणा हो जाएगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश