मुजफ्फरनगर: गुरूवार को जमीयत उलमा-ए- शाखा बुढ़ाना के नगर अध्यक्ष हाफिज शेरदीन ने जमीयत उलमा-ए-हिन्द शाखा बुढ़ाना की मजलिस-ए-आमिला (वर्किंग कमेटी एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों) का ऐलान किया।
सदस्यों के रूप में मौ0 आसिफ क़ुरैशी, मौलाना अहमद हसन, मुफ़्ती यामीन क़ासमी, मौलाना अब्दुल जलील क़ासमी, कोसर अली राणा, मौ0 शमीम उर्फ भूरा, हाफिज अब्दुल गफ़्फ़ार, मौलाना शहज़ाद मिफ़्ताहि, हकीम मौ अकरम अज़ीज़, हाफ़िज़ अल्लाह मेहर सिद्दीक़ी, हाफिज आक़िल जोलवी, कारी तजम्मुल, मौलाना सनव्वर क़ासमी, मौ0वसीम क़ुरैशी, मौ0हैदर अंसारी राष्ट्रीय निशाने बाज, उस्मान अहमद क़ुरैशी, हाजी अलीजान आढ़ती, हाजी इंतजार आढ़ती, डॉ मुबीन क़ासमी, अनवार मलिक ठेकेदार, कारी अब्दुल क़ादिर फलाही आदि को शामिल किया गया है l
जमीयत उलमा बुढाना के नगर अध्यक्ष हाफिज शेरदीन ने सभी सदस्यों को पत्र जारी कर मुबारकबाद देते हुये जमीयत उलमा-ए-हिन्द के समाजी मज़हबी मिल्ली कार्यो में हिस्सा लेने की अपील की है l महासचिव हाफिज तहसीन ने जानकारी देते हुये बताया की इंशाअल्लाह शीघ्र ही मीटिंग कर सभी सदस्यों को कार्यभार सौंपा जायेगा।
समीर चौधरी।
0 Comments