सहारनपुर पुलिस ने किया अवैध अस्लाह बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, दो टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार।
सहारनपुर: सहारनपुर के थाना कुतुबशेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, चुनाव से पहले पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश करते अवैध अस्लाह बरामद किया है।
चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर चुनाव आयोग ने सख्त निर्देश के तहत बुधवार को सहारनपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी मिली है। थाना कुतुबशेर पुलिस ने विधानसभा चुनाव में सप्लाई करने वाले अवैध हथियारों को तैयार करने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, हथियार फैक्ट्री से भारी मात्रा में बने अधबने अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद किए हैं, वही पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले दो टॉप-10 अपराधियों को भी मौके से गिरफ्तार किया है। जबकि एक अभियुक्त फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
एसपी सिटी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों लंबे समय से अवैध हथियार बनाने का काम कर रहे थे विधानसभा चुनाव को लेकर हथियार बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला था, दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर पहले भी 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है, गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹25000 का इनाम देने की घोषणा की गई है।
उन्होंने बताया कि मोहम्मद साजिद पुत्र मो इकराम निवासी मोचियो वाला मौहल्ला ढोलीखाल थाना कुतुबशेर सहारनपुर, आसिफ पुत्र हनीफ चीका निवासी ढोलीखाल थाना कुतुबशेर सहारनपुर को एकता कालोनी स्थित खाली मकान से करीब अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते हुए गिरफ्तार किया तथा एक अभियुक्त टीपू पुत्र शमीम निवासी मोहल्ला ढोलीखाल थाना कुतुबशेर, सहारनपुर मौके से फरार हो गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से 11 बने अवैध शस्त्र, 15 अधबने शस्त्र मय कारतूस एव अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया गये है। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कुतुबशेर पर कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।
समीर चौधरी।
0 Comments