देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के गांव चौंदाहेड़ी छापामारी कर पुलिस ने 105 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। छापे के दौरान पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक फरार हो गया।
बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव चौंदाहेडी में छापेमारी की। पुलिस ने अवैध रुप से कच्ची शराब निकाल रहे सगीर और उसके दो पुत्रों शौकीन, शाकिर उर्फ सोमीन को अपमिश्रित शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि इस दौरान इनका चौथा साथी वाजिद उर्फ मोना भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने आरोपियोें के पास से 105 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद कर पिता-पुत्रों को जेल भेज दिया। उधर, पुलिस ने गांव रामूपुर निवासी सरफराज को भी अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
0 Comments