भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का बड़ा ऐलान, गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव। प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से गठबंधन को लेकर बात ना बनने के बाद अब भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने बड़ा ऐलान करते हुए गोरखपुर सदर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। चंद्रशेखर के ऐलान के बाद से यूपी में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
गुरुवार को आजाद समाज पार्टी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर की सदर सीट से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि इस सीट से बीजेपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में चंद्रशेखर और योगी के बीच आने वाले चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।
गोरखपुर सदर से साल 2017 में भाजपा के राधा मोहन दास अग्रवाल ने 60 हजार के अंतर से जीत दर्ज की थी। यह सीट 1989 से भाजपा के पास है।
यूपी चुनाव में अखिलेश यादव से गठबंधन ना होने पर चंद्रशेखर आजाद ने प्रेस कांफ्रेंस करके एलान किया था कि वे यूपी में अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं।
सहारनपुर के छुटमलपुर के पास स्थित गांव घड़कोली के रहने वाले चंद्रशेखर आजाद ने एलएलबी की पढ़ाई देहरादून से की है। वर्ष 2015 में भीम आर्मी भारत एकता मिशन का गठन किया गया था, जिसके वह संस्थापक हैं। मई 2017 में जब शब्बीरपुर गांव में जातीय हिंसा हुई तो भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरीं थीं।
जेल से रिहा होने के बाद चंद्रशेखर ने मिशन जारी रखा और दलितों के खिलाफ होने वाले मामलों में कार्रवाई की मांग उठाते रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments