देवबंद: मोहल्ला खानकाह स्थित माविया कॉलोनी में जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि बार बार शिकायत करने के बाद भी पालिका समस्या से निजात नहीं दिला रही है।
मोहल्ला खानकाह ईदगाह रोड पर स्थित माविया कॉलोनी के लोग बार बार होने वाली जलभराव की समस्या से बहुत परेशान हैं। कॉलोनीवासी आस मोहम्मद, हाजी वसीम, जहांगीर, तनवीर, अफसर, हकीम यामीन, जावेद, इरशाद आदि का कहना है कि कॉलोनी की सड़क कच्ची है और नालियां भी टूटी हुई हैं। जिस वजह से नालियां का गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता है। इतना ही नहीं बल्कि मामूली बारिश होने पर भी यहां से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है सड़क पर पानी भरने की वजह से नमाज पढ़ने जाने वाले लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क खराब होने के कारण यहां से गुजरना भी मुश्किल हो जाती है।
बताया कि वह अनेकों बार पालिका में इसकी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया। उन्होंने जनहित को ध्यान में रखकर समस्या से निजात दिलाने की मांग पालिका से की है।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद
0 Comments