रामपुर से चुनाव लड़ेंगे सांसद आजम खान, बेटे अब्दुल्ला आजम को भी सपा ने दिया टिकट, जेल से रिहाई के भी बने आसार।

रामपुर से चुनाव लड़ेंगे सांसद आजम खान, बेटे अब्दुल्ला आजम को भी सपा ने दिया टिकट, जेल से रिहाई के भी बने आसार।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आजम खान को समाजवादी पार्टी में एक बार फिर रामपुर शहर से समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है वही उनके बेटे और हाल ही में 23 महीने बाद जेल से रिहा हुए अब्दुल्लाह आजम को भी पार्टी ने स्वार टांडा से टिकट दिया है।
सांसद आजम खान सीतापुर जेल में बंद है और बताया जा रहा है कि आजम खान जेल से ही चुनाव लड़ेंगे जबकि खबर यह भी आई है कि बेटे की रिहाई के बाद अब जल्दी ही आजम खान की रिहाई भी संभव है क्योंकि उनको भी ज्यादातर मामलों में जमानत मिल गई है।
समाजवादी पार्टी ने रामपुर जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। इसके तहत शहर विधानसभा सीट से सांसद आजम खां को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि स्वार टांडा से उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा चमरौआ और मिलक सुरक्षित सीट से पुराने चेहरों पर ही दांव लगाया है, जबकि, बिलासपुर विधानसभा सीट से अमरजीत सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।
जिले में दूसरे चरण में विधानसभा चुनाव होना है। इसके लिए 21 जनवरी से नामांकन शुरू हो जाएंगे। जबकि, 14 फरवरी को मतदान होगा। ऐसे में भाजपा व कांग्रेस के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी मंगलवार को अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए।

जल्द जेल से रिहा होंगे सांसद आजम खान।
जेल से 23 महीने बाद अब्दुल्ला आजम के रिहा होने के बाद सपा नेता व सांसद आजम खां की रिहाई के आसार नजर आने लगे हैं। तमाम मामलों में जमानत हो चुकी है। दो मामलों में पेंच फंसा होना बताया जा रहा है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह आजम जेल से रिहा हो सकते हैं।
27 फरवरी 2020 को सीतापुर की जेल में आजम खां, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा, बेटा अब्दुल्ला आजम बंद हुए थे। तंजीन फातिमा दिसंबर 2020 में रिहा हो चुकी हैं। अब्दुल्ला आजम 15 जनवरी को जेल से रिहा हो चुके हैं। ऐसे में सूत्रों की माने तो अब जल्द ही आजम भी जेल से रिहा हो सकते हैं। जेलर आरएस यादव ने बताया कि आजम की एक-दो रिहाई रोजाना आ रही हैं। सोमवार को भी रामपुर से रिहाई की पुष्टि के लिए रेडियोग्राम आया था। रेडियोग्राम पुष्टि करता है कि मामले में रिहाई हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक 14 मामलों की पुष्टि आई है। इन मामलों में रिहाई कोर्ट से हो चुकी है। जेल को भी इसका परवाना आएगा, लेकिन दो मामलों में पेंच फंसा हुआ है। उसी में जमानत मंजूर होने के बाद रिहाई हो सकेगी। अगले सप्ताह रिहाई हो सकती है, लेकिन अभी पुष्टि के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments

देश