मतदान जागरूकता के लिए श्री राम कृष्ण इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने निकाली बाइक रैली।
देवबंद: स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को श्री रामकृष्ण योगाश्रम इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बाइक रैली निकाली।
नगर के रेलवे स्टेशन के सामने से शुरू हुई बाइक रैली को नोडल अधिकारी अरूण कुमार गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शिक्षकों की बाइक रैली रेलवे रोड, सुभाष चौक, मेन बाजार समेत नगर के अन्य क्षेत्रों से होते हुए वापस स्कूल पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली के दौरान शिक्षकों ने विभिन्न नारों व बैनर पोस्टरों के माध्यम से मतदाताओं को लोकतंत्र के सबसे महापर्व में बढ़ चढक़र हिस्सा लेने के लिए जागरुक किया।
अरुण कुमार गोयल ने कहा कि चुनाव के दिन सभी कामकाज छोडक़र मतदाताओं को पोलिंग बूथों पर जाकर मतदान करना चाहिए। मजबूत लोकतंत्र के लिए शत-प्रतिशत मतदान बेहद आवश्यक है। रैली में ममता वर्मा, आशु कपिल, सुभाष चंद, हरिमोहन समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments