मेरा कु.....? बना दिया, समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए अपमान से गुस्से में नेताजी, वायरल वीडियो में कह दी ये बड़ी बात।

मेरा कु.....? बना दिया, समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए अपमान से गुस्से में नेताजी, वायरल वीडियो में कह दी ये बड़ी बात।
सहारनपुर: सहारनपुर जिले के कद्दावर नेता और कांग्रेस कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने वाले इमरान मसूद को समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा उन्हें उनके राजनीतिक कद के हिसाब से अहमियत ना दिए जाने से इमरान मसूद भी बेहद खफा और बहुत असहज महसूस कर रहे हैं, नेता जी काफ़ी गुस्से में भी दिख रहे हैं, एक वायरल वीडियो में ये सामने आया है।
हालांकि देवबंद टाइम्स इस वीडियो की प्रमाणित नहीं करता है और ना ही हमने इसको अपने कैमरे से रिकॉर्ड किया है। सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो यहां पेस्ट की जा रही है।
10 जनवरी को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी को हराने और उत्तर प्रदेश में समाजवादी को जिताने का मिशन लेकर पार्टी में शामिल होने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रहे इमरान मसूद ने कांग्रेस को अलविदा कहकर समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली थी जिसके बाद वह लखनऊ में अखिलेश यादव से मिले लेकिन इमरान मसूद को अखिलेश यादव ने उनके कद के हिसाब से अहमियत नहीं दी है जिससे इमरान मसूद काफी मायूस और गुस्से में है, हालांकि पिछले कई दिनों से एक बार फिर इमरान मसूद को मनाने की कोशिश की गई लेकिन समाजवादी पार्टी में उनकी डिमांड पूरी नहीं की और यह बातचीत भी बेनतीजा रही। अब अगला कदम क्या होगा यह तो इमरान मसूद ने अभी नहीं बताया लेकिन इमरान मसूद कितने गुस्से में है और कितना असहज महसूस कर रहे हैं ये एक वायरल वीडियो में सामने आया है।

इस वायरल वीडियो में इमरान अपने समर्थकों से कह रहे हैं कि, 'मुसलमानों एक हो जाओ, तुम्हारी वजह से मुझे पैर पकड़ने पड़े, मेरा कुत्ता बना दिया, तुम एक हो जाओ तो वह मेरे पैर पकड़कर खुद टिकट देंगे।'

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश