अखिलेश यादव ने चुनावी ऐलान 300 यूनिट मुफ्त बिजली के लिए शुरू किया अभियान।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा 2022 में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर सभी को घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त 300 यूनिट बिजली देने के ऐलान पर अब समाजवादी पार्टी ने काम करना शुरू कर दिया है।
मंगलवार को अखिलेश यादव द्वारा 300 यूनिट फ्री बिजली देने के लिए नामांकन अभियान आरंभ कर दिया गया है।
इस संबंध में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि “300 यूनिट फ्री बिजली का लाभ उठाने के लिये नाम लिखवाने का यह अभियान कल से शुरु होने जा रहा है।… जो लोग फ्री बिजली पाना चाहते हैं वे समाजवादी पार्टी द्वारा दिये जाने वाले फॉर्म में अपना वह नाम लिखायें जिस नाम से वर्तमान में आपका बिजली का आता है।”
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि “समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इसके लिये घर-घर जाकर कैंपेन चलायेंगे जाएंगे और उसी दौरान विद्युत उपभोक्ता अपनी घोषणाओं की जानकारी देंगे।” और जिनके पास अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं है और वे भविष्य में कनेक्शन लेना चाहते हैं उनके लिए फॉर्म के साथ आधार कार्ड की डिटेल भरवाएंगे ताकि सरकार आने पर उन्हें भी इस सुविधा का लाभ दिया जा सके।
इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिजली के बिल के लिए प्रदेश की योगी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ” यूपी सरकार पिछले 3 या 4 महीनों से कुछ लोगों को बिजली बिल इसलिए नहीं भेज रही है क्योंकि ये बहुत ज़्यादा राशि वाले बिल हैं।..सरकार को पता है कि यदि ये बिल उपभोक्ताओं को भेजे जाते हैं तो जनता ऐसा जवाब देगी कि इन्हें (बीजेपी सरकार) ज़ोर का झटका लगेगा।
0 Comments