पावर कारपोरेशन के एसडीओ अमित त्यागी के निलंबन के खिलाफ त्यागी समाज ने उठाई आवाज, सीएम को ज्ञापन भेजकर निलंबन वापस लेने की मांग।
देवबंद: ऊर्जा निगम के एसडीओ के खिलाफ हुई निलंबन की कार्रवाई का मामला तूल पकड़ रहा है। सोमवार को त्यागी समाज के एक धड़े ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर निलंबित एसडीओ को बहाल करने की मांग रखी।
बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने देवबंद उपखंड अधिकारी अमित कुमार त्यागी के खिलाफ कार्य में लापरवाही बरतने समेत विभिन्न आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की थी। जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल अरविंद मलप्पा बंगारी द्वारा एसडीओ अमित के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद से त्यागी समाज के एक धड़े में रोष व्याप्त है।
सोमवार को त्यागी समाज के काफी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर एसडीओ का निलंबन वापस लिए जाने की मांग रखी। एसडीएम दीपक कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि अमित त्यागी ने हमेशा ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। उन्होंने हमेशा क्षेत्र की जनता के हित में कार्य किया और शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया। उत्कृष्ट कार्यों के लिए निगम उन्हें 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार भी दे चुका है। इन सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए एसडीओ के निलंबन को वापस लिया जाए। ज्ञापन देने वालों में ऋषभ त्यागी, आदेश प्रधान, अरविंद त्यागी, स्वराज त्यागी, बब्बल त्यागी, विनय त्यागी आदि शामिल रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments