प्रेम प्रसंग से जुड़ा था पति पत्नी को गोली मारने वाला मामला, पुलिस ने प्रेमी सहित तीन को किया गिरफ्तार।
देवबंद: पांच दिन पूर्व हुलाशगढ़ गांव के समीप साइकिल सवार दंपती को गोली मारने का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा मिला। महिला की बेवफाई के कारण वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इसमें प्रेमी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है।
हुलाशगढ़ निवासी रकम सिंह बीती 30 दिसंबर की सवेरे पत्नी मीनू को साइकिल पर साथ लेकर ईंट भट्ठे पर मजदूरी के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए बदमाशों ने उन पर फायर कर दिया। गोली लगने से दंपती घायल हो गया था। जबकि दूसरी साइकिल पर साथ चल रहे बच्चें बाल बाल बच गए थे। मामले में रकम सिंह के भतीजे पंकज ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सोमवार को इंस्पेक्टर प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि सोमवार को साखन नहर हाईवे के पास से भवनपुर गांव निवासी बबलू उर्फ अमित, शाहपुर गांव निवासी पिंकू उर्फ वीरेंद्र और थाना नागल के पनियाली गांव निवासी रवि को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से दो तमंचे 315 बोर व एक तमंचा 12 बोर तथा तीन कारतूस बरामद किए गए हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ में आरोपी बबलू ने स्वीकार किया कि उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया था। बताया की मीनू से उसका प्रेम प्रसंग था। लेकिन पिछले काफी दिनों से वह उसके साथ बेवफाई कर रही थी। जिसके चलते ही उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।
समीर चौधरी।
0 Comments