सभी तैयारियां पूरी, कल एटीएस सेंटर का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देवबंद में पहली बार आ रहे सीएम का ये होगा कार्यक्रम और ऐसी होगी सुरक्षा।

सभी तैयारियां पूरी, कल एटीएस सेंटर का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देवबंद में पहली बार आ रहे सीएम का ये होगा कार्यक्रम और ऐसी होगी सुरक्षा।
देवबंद: फुलप्रूफ सुरक्षा के बीच कल यानी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास करेंगे, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जहां जिले भर के आला अधिकारी सोमवार को पूरे दिन देवबंद में डटे रहे वहीं रात में भी अधिकारी यहां में कैंप किए हुए हैं। इतना ही नहीं सुरक्षा के बंदोबस्त कड़े करने के लिए बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती को अंतिम रूप दिया गया है, साथ ही सोमवार को एडीजी मेरठ राजीव सबरवाल ने देवबंद पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएम के कार्यक्रम के मद्दे नजर खुफिया महकमे ने भी कमर कस ली है और हालात पर पैनी नजर बनाए हुए है। इस के साथ जिलाधिकारी और एसएसपी सहारनपुर लगातार सभा स्थल और हेलीपैड आदि सहित सभी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
उधर बीजेपी ने भी गांव गांव जाकर कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए लोगों से भारी संख्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में जुटने की अपील की।
यह होगा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 1:30 बजे हेलीकॉप्टर से देवबंद पहुंचेंगे, स्टेट हाईवे पर सभा स्थल के नजदीक हेलीपैड बनाया गया है जहां करीब एक घंटा मुख्यमंत्री रुकेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे, इसी दौरान जनसभा से ही देवबंद के रेलवे रोड पर प्रस्तावित एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास करेंगे। एसडीएम दीपक कुमार के मुताबिक हजारो लोगों की क्षमता का पंडाल तैयार कराया गया है।
वन साइड रोड रहेगा बंद।
पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटे प्रशासन ने सभी इंतजामात को अंतिम रूप दे दिया है जहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं वहीं मुख्यमंत्री के आगमन के चलते स्टेट हाईवे पर दोपहर 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक स्टेट हाईवे के वन साइड रूट को बंद करने का निर्णय लिया गया है, लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो इसके लिए रोड पर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
150 करोड़ की योजनाओं का होगा लोकार्पण।
मंगलवार को देवबंद पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास करेंगे वही वह मुजफ्फरनगर हाईवे पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 150 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। विधायक बृजेश सिंह ने बताया कि सीएम कार्यक्रम स्थल से करीब 150 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि पुलिस से संबंधित कई परियोजनाओं का सीएम उद्धाटन करेंगे। जिसमें थानों में बनी बैरक, पुलिस लाइन में बनी बैरक आदि शामिल है।
सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त।
सीएम की सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए प्रशासन ने पूरी तरह कमर कसी हुई है। एडीजी राजीव सबरवाल भी तैयारियों का जायजा लेने के लिए देवबंद पहुंचे और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। खुफिया विभाग भी चप्पे चप्पे पर पैनी नजर बनाए हुए है। आला अधिकारियों ने सोमवार को सीएम की सुरक्षा को अंतिम रूप दे दिया। इसको लेकर जिले के आला अधिकारी देवबंद में रात दिन कैंप किए हुए हैं और पल-पल स्थिति का जायजा ले रहे हैं। सहारनपुर एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि कल मुख्यमंत्री के आगमन पर सुरक्षा को लेकर भारी मात्रा में पुलिस और पीएसी की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि सीएम के दौरे को लेकर हमारी सुरक्षा व्यवस्था पूरी चुस्त-दुरुस्त है, यहां पर 7 एडिशनल एसपी और डिप्टी सीओ, 25 SHO, 500 सब इंस्पेक्टर और महिला सब इंस्पेक्टर के साथ 1000 कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है इसके अलावा 6 कंपनी सादे कपड़ों में ड्यूटी देगी जबकि पीएससी सहित फोर्स की भी तैनाती की गई है। एसपी सिटी ने बताया कि फुलप्रूफ सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त कर लिए गए हैं।
कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटे बीजेपी कार्यकर्ता।
मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के देवबंद आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए लगातार जुटे हुए हैं बीजेपी नेता और कार्यकर्ता गांव दर गांव जाकर लोगों से जनसभा में पहुंचने की अपील कर रहे हैं।
चुनाव से पहले लोगों की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार देवबंद पहुंच रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यहां की जनता को भी कई उम्मीदें हैं, जहां उनके आगमन से पहले कई संगठनों ने देवबंद को जिले का दर्जा देने की मांग उठाई है वही किसानों और नगर व देहात की अन्य समस्याओं सहित कई अन्य मसलों पर भी लोग मुख्यमंत्री से उम्मीद लगाए हुए हैं, मुख्यमंत्री के आगमन पर हिंदू संगठन देवबंद का नाम बदलने की भी उम्मीद कर रहे हैं।
थल का किया निरीक्षण
ये भी हैं समस्याएं।
देवबंद के युवा लंबे समय से खेल स्टेडियम की कमी महसूस कर रहे हैं, वहीं जनमंच का न होना, राजकीय डिग्री कॉलेज में साइंस कक्षाओं का संचालन और देवबंद में परिवहन निगम का डिपो बनना जैसे मांगे समय-समय पर उठाई जा रही हैं। अब योगी सरकार के पांच वर्ष पूर्ण होने पर भी लोगों की उक्त मांगे आज तक पूरा नहीं हो पाई। अब लोगों को उम्मीद है कि शायद मुख्यमंत्री देवबंद आकर इन कि समस्याओं की तरफ ध्यान देकर पूरा कराने का प्रयास करेंगे।
सीएम योगी और दारुल उलूम देवबंद।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार देवबंद में पधार रहे हैं, हालांकि अभी तक उनका विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद में जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है, हालांकि दारूल उलूम देवबंद का कहना है उनके दरवाजे सभी के लिए खुले हैं।
स्कूलों की छुट्टी
डीएम सहारनपुर अखिलेश सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के देवबंद आगमन के कार्यक्रम के चलते जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों को मंगलवार को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है، आदेश में कहा गया है कि  मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अधिक भीड़ आने की संभावना के चलते यातायात को बनाए रखने के लिए स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।

बता दें अगस्त 2021 में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के 12 स्थानों पर एटीएस कमांडो सेंटर की स्थापना का निर्णय लिया था, जिसमें देवबंद को भी शामिल किया गया था, जिसके शिलान्यास के लिए मंगलवार को मंगलवार को मुख्यमंत्री देवबंद पहुंच रहे हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने जिला उद्योग केंद्र की 2000 वर्ग मीटर जमीन भी अलाट कर ली थी। हालांकि कागजात पूरे नहीं होने के कारण एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर के शिलान्यास में देरी हुई है। अब जिला उद्योग केंद्र ने जमीन के सभी कागजात जिलाधिकारी को सौंप दिए है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश