दुखद ख़बर! समाजी और दीनी खिदमतगार सैयद असलम काजमी का इन्तिक़ाल।

दुखद ख़बर! समाजी और दीनी खिदमतगार सैयद असलम काजमी का इन्तिक़ाल।
देवबंद: देवबंद के मशहूर समाजी और दीनी खिदमतगार सैयद असलम काजमी का सोमवार की सुबह इंतकाल हो गया है, उनके इंतकाल की खबर से नगर में शोक की लहर दौड़ गई है।
वह लगभग 60 साल के थे और पिछले 40 सालों से दीन की दावत का काम खामोशी के साथ अंजाम दे रहे थे, असलम काजमी अलहुसैनी दाई ए इस्लाम के नाम से भी जाने जाते थे।
नमाजे जनाजा जोहर की नमाज के बाद दारुल उलूम देवबंद अदा की जाएगी।
उनके इंतकाल की खबर मिलते ही बड़ी तादाद में उलेमा और नगर के गणमान्य लोगों ने उनके आवास मोहल्ला दीवान  में पहुंचकर दुख का इजहार किया। असलम काजमी ने पुरी ज़िंदगी दावत के कामों और बच्चों को कुरान पढ़ाने में गुजारी है।
मरहूम ने अपनी सारी जिंदगी बेहद ख़ामोशी के साथ दीन की ख़िदमत में गुज़ारी है, आप किसी मदरसे या तंज़ीम से बाक़ायदा जुड़े हुए नही थे। लेकिन उन्होंने दारे अरकम की स्थापना की और उस के माध्यम से वह खामोशी के साथ पिछले लंबे समय से दीन की खिदमत करते थे।
सैयद असलम काजमी बुजुर्गों से बड़ा ताल्लुक रखते थे और अपने स्तर पर उनकी मुहिम को आगे बढ़ा रहे थे, और लंबे समय से व खामोशी के साथ बड़ा काम अंजाम दे रहे थे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश