संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिवार ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप।

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिवार ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप।
देवबंद: देवबंद कोतवाली क्षेत्र के न्यामतपुर गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने सुसरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

सोमवार को कोतवाली में दी तहरीर में नागल थाना क्षेत्र के बोहडपुर गांव निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि बहन रंजीता (30) की शादी 2 मई 2021 को देवबंद क्षेत्र के न्यामतपुर गांव निवासी व्यक्ति के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे और लगातार उस पर मायके से दो लाख रुपये लेकर आने का दबाव बना रहे थे। इसी को लेकर उसके साथ कई बार मारपीट भी की गई। अरविंद का आरोप है कि सोमवार की सवेरे जीजा ने बहन की तबीयत खराब होना बताया और कुछ देर बाद ही दोबारा फोन करके कहा कि रंजीता की मौत हो गई है। अरविंद के मुताबिक जब वह वहां पहुंचे तो रंजीता का शव घर में पड़ा हुआ था। 
पूछताछ करने पर बहन के ससुरालियों ने गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट शुरु कर दी। संदेह जताया कि बहन की ससुरालियों ने हत्या की है। इंस्पेक्टर प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश