पानी निकासी न होने की समस्या को लेकर कालोनीवासी ने नगरपालिका के खिलाफ किया प्रदर्शन।
देवबंद: बलजीत कालोनी में पानी निकासी न होने से सडक़ पर हर समय गंदा पानी भरा रहने से कालोनीवासियों को भारी परेशानी हो रही है। शनिवार को कालोनी के लोगों ने प्रदर्शन कर नगरपालिका प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग रखी।
शनिवार को काफी संख्या में कालोनी के लोग एकत्रित हुए और नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। कालोनी के लोगों का कहना था कि नगरपालिका से बार बार शिकायत के बावजूद भी पानी निकासी को ठोस प्रबंध नहीं किए जा रहे है। जिसके चलते घरों से निकलने वाला पानी सडक़ पर ही जमा रहता है। महिलाओं ने बताया कि साफ-सफाई के लिए भी पालिका प्रशासन उदासीन बना हुआ है। जिसके चलते हर समय कालोनी में कूड़े के ढेर लगे रहते है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पानी निकासी और साफ-सफाई का प्रबंध नहीं किया गया तो वह पालिका प्रशासन के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान कालोनी की टूटी सडक़ का निर्माण कराने की भी मांग की गई। प्रदर्शन करने वालों में विनीत त्यागी, नीतू, पूनम, जौली, रजनी, निशा, अनिल, कस्तूरी, सीमा, सुनीता, सोनू, रविकांत त्यागी आदि शामिल रहे। उधर, नगरपालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पोपिन कुमार का कहना है कि जल्द ही समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।
समीर चौधरी।
0 Comments