नव वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम दीपक कुमार को किया गया सम्मानित।
देवबंद: एसडीएम दीपक कुमार ने कहा कि नववर्ष पर हमें पुरानी बातों को भूलकर अच्छे संस्कारों को अपनाना चाहिए।
आबकारी रोड स्थित प्रीत विहार कालोनी में नव वर्ष आगमन पर हुए कार्यक्रम में एसडीएम दीपक कुमार ने कहा कि दो वर्ष में कोरोना से हुई त्रासदी के बाद 2022 एक नई उम्मीद की किरण लेकर आया है। इसलिए हमें आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ इसका स्वागत करना चाहिए। एसएमआई नीलम पांडेय, कालोनी अध्यक्ष चौ. प्रीतम सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, शिवराज सिंह रोड ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और आपसी प्रेम के साथ नववर्ष का स्वागत करने की अपील की। इस मौके पर अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अजय पंवार, सोनू गुर्जर, शुभम पंवार, जोगेंद्र, जितेंद्र पंवार, डा. अजब सिंह, मोहम्मद मुशर्रफ, नसीम, तुषार सिंघल, राजेश शर्मा, अजय गर्ग आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments