एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास करने देवबंद आ रहे मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों को चाक-चौबंद करने में लगा।
देवबंद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चार जनवरी के देवबंद दौरे को लेकर अधिकारी तैयारियां चाक चौबंद करने में जुटे हुए है। डीएम अखिलेश सिंह के बाद शनिवार को एडीएम (ई) अर्चना द्विवेदी ने देवबंद पहुंच जनसभा व हैलीपेड स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार जनवरी को देवबंद पहुंचेंगे और नगर में रेलवे रोड पर प्रस्तावित एटीएस कमांडों ट्रेनिंग सेंटर की आधारशिला रखेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर स्टेट हाइवे पर जनसभा स्थल पर विशाल पंडाल और हेलीपैड बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। शुक्रवार को डीएम अखिलेश सिंह ने देवबंद पहुंच तैयारियों का जायजा लिया था। शनिवार को एडीएम-ई अर्चना द्विवेदी क्षेत्रीय विधायक बृजेश सिंह के साथ सभास्थल पहुंची और तैयारियां देखी। साथ ही उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उधर, सीएम के देवबंद दौरे को लेकर खुफिया विभाग अलर्ट है। पुलिस के आला अधिकारी भी मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर खाका बनाने में जुटे है। वहीं, भाजपा कार्यालय पर विधायक बृजेश सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की। विधायक बृजेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को देवबंद में होने वाला कार्यक्रम एतिहासिक होगा।
समीर चौधरी।
0 Comments