जामिया तिब्बिया देवबंद के सचिव डॉ. अनवर सईद ने गरीबों में बांटे लिहाफ व कंबल।

जामिया तिब्बिया देवबंद के सचिव डॉ. अनवर सईद ने गरीबों में बांटे लिहाफ व कंबल।
देवबंद: जामिया तिब्बिया मेडिकल की ओर से गरीब व असहाय लोगों को सर्दी से बचाव के लिए लिहाफ व कंबलों का वितरण किया। शनिवार को संस्था के सचिव डा. अनवर सईद व प्रशासनिक अधिकारी डा. अख्तर सईद ने रेलवे रोड, रणखंडी मार्ग आदि स्थानों पर सड़क किनारे रह रहे असहाय लोगों को लिहाफ व कंबल बांटे। 
इसके साथ ही उन्होंने मोहल्ला लाम, पठानपुरा और मटकोटा आदि में चिह्नित घरों में जाकर गरीबों को लिहाफ व कंबलों का वितरण किया। डा. अनवर सईद ने बताया कि 100 से अधिक लोगों को लिहाफ व कंबलों का वितरण किया गया। कहा कि गरीबों की सेवा करना बहुत ही पुण्य का कार्य है। सभी संपन्न लोगों को उनकी मद्दे के लिए आगे आना चाहिए। इसमें रिजवान सलमानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश