जामिया रहमत घघरौली में सर्व समाज के लोगों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर दिया भाईचारे और एकता का संदेश।

जामिया रहमत घघरौली में सर्व समाज के लोगों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर दिया भाईचारे और एकता का संदेश।
सहारनपुर: 73वें गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर मदरसा जामिया रहमत घघरौली (सहारनपुर) में सर्व धर्म एवं सर्व समाज के लोगों का एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कोविड के नियमों का पालन करते हुए लोगों ने भाग लिया और ध्वजारोहण भाईचारे एकता और अखंडता का संदेश दिया। 
इस अवसर पर जामिया रहमत के प्रबन्धक एवं ऑल इंडिया मिल्ली कॉसिल जिलाध्यक्ष डा. अब्दुल मालिक मुगीसी, आचार्य परपन्नाचार्य जसमौर, नरेन्द्र बसंल (जिला संयोजक प्रबुद्धकोष्ठ (सहारनपुर) बलबीर दास भगत जी चको, विजय सैनी (मंडल स्तरीय संगठन सहारनपुर) आदि हिन्दु मुस्लिम, दलित समाज के लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जामिया के छात्रों ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन डा. मौलाना अब्दुल मालिक मुगीसी ने व अध्यक्षता मास्टर मो० यूसुफ ने की। 
इस दौरान रवि कुमार मिल्को, हाजी असलम सलेमपुर, आशाराम चको, चो० हाशिम, अ. कप्यूम प्रधान हाजी नौशाद, मोलवी सलमान मौलाना ऊ० खालिक मुगीसी आदि अनेक लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश