सहारनपुर में पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जताया कड़ा विरोध, आंदोलन की चेतावनी।
सहारनपुर: मामूली विवाद पर पत्रकार को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिए जाने की घटना पर जिले भर के पत्रकारों में कड़ा रोष पाया जा रहा है।
इस संबंध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने चिलकाना से शाह टाइम्स प्रतिनिधि सुधीर कुमार सैनी की हत्या पर गहरा शोक व रोष प्रगट किया है। कहा है कि जिन परिस्थितियों में दतौली रांगड़ के जंगल मे पत्रकार सुधीर सैनी का शव मिला है व जिस तरह से लोहे की रॉड से पीट पीट कर हत्या किए जाने की बाते सामने आ रही है वह कई सवाल खड़े करती है और साबित करती है जिले में पत्रकार सुरक्षित नही है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा जिला प्रशासन से मांग की है की पत्रकार की हत्या के मामले का खुलासा जल्द से जल्द किया जाए अन्यथा आंदोलन होगा।
गौरतलब है कि बुधवार को सहारनपुर में मामूली विवाद पर पत्रकार की बेरहमी से हत्या गई। पत्रकार की हत्या से सनसनी फैल गई। थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में कार सवार लोगों ने पत्रकार को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
घटना थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के दतौली रांघड़ की है।
मृतक पत्रकार सुधीर सैनी चिलकाना में शाह टाइम्स के रिपोर्टर थे। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट--चौधरी पारस पंवार/महताब आज़ाद
Posted By: Sameer Chaudhary
0 Comments