कांग्रेस का हाथ छोड़कर सपा की साइकिल पर सवार हुए नए सदस्यों का किया फूल मालाओं से स्वागत।
देवबंद: मोहल्ला किला पर हुए कार्यक्रम में कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुए नए सदस्यों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। बुधवार को सपा नेता मसरुर मलिक के आवास पर हुई बैठक में शाहनवाज मलिक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश को विकास में पीछे धकेल दिया है। जिसके चलते प्रदेश की जनता कठिन परिस्थितियों से गुजर रही है। कहा कि भाजपा राज में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, किसान विरोधी नीतियां, कुशासन चरम पर पहुंचा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता इमरान मसूद ने सपा में शामिल होने का निर्णय लेकर सराहनीय कार्य किया है। इससे सपा को मजबूती प्रदान हुई है। सपा में शामिल होने वालों में नसीर मलिक, चौ. वसीम, कलीम अंसारी, वसीम मलिक, जावेद अंसारी आदि शामिल रहे।
0 Comments