तो इस सेटलमेंट फार्मूले पर हुई इमरान मसूद की सपा में एंट्री, उमर अली खान को भी मिलेगा सम्मान-इमरान का कद भी रहेगा बरकरार।

तो इस सेटलमेंट फार्मूले पर हुई इमरान मसूद की सपा में एंट्री, उमर अली खान को भी मिलेगा सम्मान-इमरान का कद भी रहेगा बरकरार।
सहारनपुर: पश्चिम उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता इमरान मसूद ने समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली है और बुधवार को लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात करके चुनाव पर चर्चा भी की,  हालांकि इस बात को लेकर पूरे जिले में चर्चा चल रही है कि इमरान मसूद किस सीट से चुनाव लड़ेंगे? अगर इमरान मसूद बेहट सीट से चुनाव लड़ते हैं जिसको लेकर क्षेत्र में जबरदस्त बहस चल रही है तो फिर उस सीट पर पिछले 10 सालों से लगातार काम कर रहे पूर्व एमएलसी उमर अली खान किस सीट पर चुनाव लड़ेगे? या फिर वह कोई दूसरा निर्णय लेंगे?
इसके अलावा देवबंद, सहारनपुर देहात और नकुड सीट को लेकर भी अटकल बाजियां लगाई जा रही है लेकिन सूत्रों के अनुसार गुरुवार की दोपहर के बाद इस संबंध में सपा प्रमुख बैठक के बाद ही कोई निर्णय लेंगे जिसके बाद सभी टिकट और समीकरण साफ होने की संभावना है।

सपा रालोद गठबंधन के बाद से एक नई तरह का समीकरण बन रहा है, देवबंद से जहां टिकट के तीन प्रबल दावेदार हैं वहीं नकुड, बेहट और सहारनपुर देहात ऐसी सीटें हैं जिन पर अभी भी समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता भी यह फैसला नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर किस उम्मीदवार को टिकट होगा?
लखनऊ से विशेष सूत्रों के हवाले से यह ज्ञात हुआ है कि बेहट सीट पर अखिलेश यादव ने एक सेटलमेंट फार्मूला तैयार किया है। उसके अनुसार अगर इमरान मसूद चुनाव लड़ते हैं तो सरकार बनने पर पूर्व एमएलसी उमर अली खान को एक बार फिर विधानपरिषद भेजा जाएगा जबकि अगर उमर अली खान इलेक्शन लड़ेंगे तो इमरान मसूद को विधान परिषद भेजकर सरकार बनने पर सरकार में एडजस्ट भी किया जाएगा। साथ ही 2024 में लोकसभा का टिकट भी उन्हीं को दिया जाएगा।

हालांकि जहां सहारनपुर देहात पर पूर्व एमएलसी और सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी समझे जाने वाले आशु मलिक मजबूत दावेदार बताए जा रहे हैं वहीं नकुड़ सीट पर संभावित भाजपा छोड़कर आने वाले मंत्री जी के सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो सहारनपुर देहात के विधायक मसूद अख्तर को भी नकुड सीट से सपा का टिकट मिल सकता है।
लेकिन इसका आखिरी निर्णय गुरुवार की दोपहर बाद लखनऊ में सभी उम्मीदवारों और पार्टी के वरिष्ठ लोगों की बैठक के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव लेंगे लेकिन इतना तो तय है कि इमरान मसूद और पूर्व एमएलसी उमर अली खान को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सेटलमेंट फार्मूला तैयार कर लिया है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश