देवबंद एसडीएम ने लगवाई बूस्टर डोज फ्रंटलाइन वर्करों से बूस्टर डोज लगवाने की अपील।
देवबंद: स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देश के चलते बुजुर्गो के साथ-साथ फ्रंट लाइन वर्करों में शामिल एसडीएम दीपक कुमार ने भी बुधवार को सीएचसी पहुंच कोरोनारोधी वैक्सीन की बुस्टर डोज लगवाई।
उन्होंने नगरपालिका, पुलिस प्रशासन समेत अन्य विभागों के फ्रंट लाइन वर्करों से बुस्टर डोज लगवाने का आह्वान किया। कहा कि कोरोना के नये स्वरूप ओमिक्रोन से बचाव के लिए सरकार ने फ्रंट लाइन वर्करों के साथ ही 60 साल से अधिक आयु के बीमार लोगों को भी बुस्टर डोज देने का निर्णय लिया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत पूरा करने को निर्देशित किया।
समीर चौधरी।
0 Comments