एसडीएम ने नगर में चलाया चेकिंग अभियान, देवबंद में बिना मास्क घूम रहे लोगों के काटे चालान।

एसडीएम ने नगर में चलाया चेकिंग अभियान, देवबंद में बिना मास्क घूम रहे लोगों के काटे चालान।
देवबंद: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन सख्ती बरत रहा है। बुधवार को एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने बाजारों में चेकिंग अभियान चलाया और बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान काटे। इस दौरान 25 लोगों के चालान काटते हुए उनसे जुर्माना वसूला गया।

कोरोना और उसके नए स्वरूप ओमिक्रोन से लोग कतई बेखौफ बने हुए है। बाजारों में भीड़ है। शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रखा जा रहा है और लोग बिना मास्क घूमते देखे जा सकते है। लोगों की इस लापरवाही के मद्देनजर बुधवार को एसडीएम दीपक कुमार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर केंतुरा ने पुलिस बल के साथ नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर चेकिंग की। इस दौरान बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान काटे गए। इतना ही नहीं प्रशासन की टीम ने ई रिक्शा व अन्य बेसहारा लोगों को मास्क का वितरण भी किया। 
एसडीएम ने बताया कि 25 लोगों का चालान काटा 2500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि लोगों ने मास्क का प्रयोग करना आरंभ नहीं किया तो जुर्माना राशि को और बढ़ाया जाएगा। साथ ही उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने का आह्वान किया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश