स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल और पब्लिक गर्ल्स इंटर कालेज में छात्र-छात्राओं का हुआ टीकाकरण।

स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल और पब्लिक गर्ल्स इंटर कालेज में छात्र-छात्राओं का हुआ टीकाकरण।
देवबंद: स्टेट हाईवे पर स्थित स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में करोना महामारी से बचाव के लिए स्कूली छात्र छात्राओं को कोविड के टीके लगाए गए।
बुधवार को स्कूल में लगे कैंप में 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को कोरोना से बचाव के लिए टीके लगाए गए। इस अवसर पर टीकाकरण जागरूकता के लिए स्कूली बच्चों ने जागरूकता कैंप का भी आयोजन किया जिसमें बच्चों को टीकाकरण के बारे में महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी गई और बच्चों की सुरक्षा में अध्यापकों के योगदान को भी आवश्यक बताया जिससे बच्चों की सुरक्षा दायरे को बढ़ाया जा सके।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य बहार उल इस्लाम ने बच्चों को कोरोना से सुरक्षित रहने की प्रेरणा देते हुए उन्हें कोविड से बचाव का हर तरीका बताया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई कर सभी बच्चे अपनी शिक्षा को जारी रखें। इस अवसर पर नवीन हाशमी, नमन जैन, इकरा आरिफ, यासिर, आलिया, अर्चना आदि मौजूद रहे। 

उधर मौेहल्ला खानकाह स्थित पब्लिक गर्ल्स इंटर कालेज में स्वास्थ्य विभाग ने कैंप कर 15 से 18 वर्ष आयु की छात्राओं का वैक्सीनेशन किया गया। प्रबंधक सुहैल सिद्दीकी व प्रधानाचार्या सबा हसीब सिद्दीकी ने बच्चों को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने का आहवान किया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश