खानकाह पुलिस चौकी को खूबसूरत बनाने वाले असगर अली को 'नजर फाउंडेशन' की ओर से सम्मानित कर दी गई विदाई।

खानकाह पुलिस चौकी को खूबसूरत बनाने वाले असगर अली को 'नजर फाउंडेशन' की ओर से सम्मानित कर दी गई विदाई।
देवबंद: देवबंद की खानकाह पुलिस चौकी प्रभारी असग़र अली का ट्रांसफर मिर्ज़ापुर बादशाही बाग़ बेहट हो जाने के पर सामाजिक संगठन "नज़र फाउंडेशन" (रजिo) द्वारा मसरूर हेल्थ केयर सेंटर पर असग़र अली को विदाई दी गई।

इस मोक़े पर "नज़र फाउंडेशन" के चेयरमैन नजम उस्मानी ने असग़र अली ने खानकाह पुलिस चौकी प्रभारी के रूप में दो साल सेवा की है। उन्होंने कहा कि जब आप ने खानकाह पुलिस चोकी का पदभार संभाला तो आप के सामने दो चुनौती थी, पहली सीएए और एनआरसी कानून के विरोध में चल रहे महिलाओं के आन्दोलन को भारत सरकार की गाइडलाइन अनुसार समाप्त कराना रहा और उसके बाद दूसरी कोरोना कॉल में भारत सरकार की गाइड लाइन का आम जन से पालन कराना रहा, दोनों चुनोतियो पर असग़र अली ने अपनी टीम के साथ कामयाबी हासिल की।
कोरोना जैसी आपदा से निपटने के लिए किसी भी आदमी को कोई परेशानी न होने दी और सही प्रकार से कानून व्यवस्था का पालन भी कराया, आपने गरीब लोगो को हर संभव मदद भी की। उन्होंने कहा कि आप की जीवन शैली जितनी साधारण है उतनी ही कडाई से कानून की व्यवस्था का पालन कराया। आप ही के द्वारा खानकाह पुलिस चोकी की काया कल्प बदली और खुबसूरत पुलिस चोकी बनी, आप की खिदमात को हमेशा याद रखा जाएगा |                                                                       
शहर के मशहूर डॉक्टर मुनव्वर अली और डॉक्टर महफूज़ अनवर (मुसर्रत) ने भी कहा कि असग़र अली ने कोरोना काल में गरीब लोगो की मदद की और आप ने किसी को भी कोई परेशानी नहीं होने दी, इलाके में आप की मकबूलियत इतनी है कि इलाके का बच्चा बच्चा आप को पहचानता है। 
इस अवसर पर असगर अली को "नज़र फाउंडेशन" देवबंद की और से बुकें व स्नेह पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर शहनवाज उस्मानी, नबील मसूदी, सुहैल फारूकी, अहमर, अहमद आदि ने सम्मानित किया।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी/महताब आज़ाद

Post a Comment

0 Comments

देश