वैक्सीन लगवाने वाले हर समय अपने साथ रखें प्रमाण पत्र: जिलाधिकारी।

वैक्सीन लगवाने वाले हर समय अपने साथ रखें प्रमाण पत्र: जिलाधिकारी।
सहारनपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। अब जिन लोगों को पहली और दूसरी डोज लग चुकी हैं उन्हें घर से निकलने पर टीकाकरण का प्रमाण पत्र साथ रखना होगा।
डीएम अखिलेश सिंह ने कहा है कि वर्तमान में जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 843 है। पिछले 10 दिनों में कोरोना के संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए सभी पात्र व्यक्तियों का डबल डोज़ वैक्सीनेशन कारगर उपाय है। समीक्षा के दौरान यह स्थिति पाई गई कि जिले में पात्र व्यक्तियों को वैक्सीनेशन 20 जनवरी तक प्रथम डोज शत प्रतिशत एवं द्वितीय डोज 75 प्रतिशत किया जाना जरूरी है।

Post a Comment

0 Comments

देश