लखनऊ: सहारनपुर के कद्दावर नेता इमरान मसूद ने सहारनपुर देहात के विधायक मसूद अख्तर के साथ बुधवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दोनों नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की।
गौरतलब है कि 2 दिन पहले इमरान मसूद ने अपने आवास पर बुलाई गई कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बैठक के दौरान कांग्रेस को छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की थी।
समाजवादी पार्टी में इमरान मसूद की एंट्री के साथ जिले की राजनीति में नया मोड़ आ गया है जहां टिकट के दावेदारों में एक तरह की हलचल है वहीं कई उम्मीदवार टिकटों को लेकर काफी संतुष्ट भी नजर आ रहे हैं।
समीर चौधरी।
0 Comments