पश्चिमी यूपी में कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व मंत्री सईदुज्जमां के बेटे सलमान सईद बसपा में शामिल, चरथावल से लड़ेंगे चुनाव।
लखनऊ: इमरान मसूद के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका लगा है, अब पूर्व गृहमंत्री रहे सईदुज्जमां के बेटे सलमान सईद कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं। बता दें कि यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी उठापटक का दौर जारी है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'मुजफ्फरनगर जिले के यूपी के पूर्व गृहमंत्री रहे सईदुज्जमां के बेटे सलमान सईद ने कल दिनांक 12 जनवरी को बीएसपी प्रमुख से देर रात मुलाकात की व कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए. सईद को बीएसपी ने चरथावल विधानसभा की सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। '
वहीं सहारनपुर के पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद के भतीजे व इमरान मसूद के सगे भाई नोमान मसूद भी लोकदल छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं। बीएसपी प्रमुख ने इन्हे गंगोह विधानसभा की सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार भी बनाया है।
समीर चौधरी।
0 Comments