टिकट की फतेह हासिल करने वाले माविया अली के लिए अखिलेश यादव के भरोसे पर खरा उतरना होगी असल परीक्षा।
सहारनपुर: जनपद की प्रतिष्ठित विधानसभा सीट देवबंद पर सपा सुप्रीमो ने आज बड़ा फेरबदल कर दिया और पूर्व में घोषित उम्मीदवार कार्तिकेय राणा की जगह अब पूर्व विधायक माविया अली पर भरोसा जताते हुवे उनको सपा गठबंधन का उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
गौरतलब है कि माविया अली नगर पालिका देवबंद के चेयरमैन भी रहे हैं और देवबंद विधानसभा सीट से विधायक भी रहे हैं,माविया सपा के टिकट के मजबूत उम्मीदवार थे और लगातार लखनऊ में डटे हुवे थे,मगर अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री राजेन्द्र राणा के पुत्र कार्तिकेय राणा को टिकट दे दिया था,सूत्र बताते हैं कि कार्तिकेय को टिकट दिलाने में सबसे अहम भूमिका इमरान मसूद ने निभाई थी जो ताज़ा ताज़ा सपा में शामिल हुवे थे, मगर माविया अली ने कार्तिकेय का टिकट होने के बावजूद भी हार नही मानी और लगातार लखनऊ में डटे रहकर अखिलेश यादव को देवबंद विधानसभा चुनाव के समीकरण समझाए,सूत्र बताते हैं कि कल शाम सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्तिकेय राणा को फोन कर लखनऊ पहुंचने और सपा अध्यक्ष से मिलने को कहा मगर शायद कार्तिकेय लखनऊ नही पहुंच सके जिसके बाद उनका इंतजार कर रहे सपा सुप्रीमो ने आज देर शाम माविया अली को फार्म A.B.C सौंप दिए और नामांकन का आदेश देकर सहारनपुर की तरफ़ रवाना कर दिया,सूत्रों के मुताबिक कार्तिकेय राणा के लखनऊ न पहुंचने को अनुशासन हीनता समझा गया और नतीजे में उनका टिकट कटा और माविया को हासिल हो गया।
अब टिकट तो देवबंद विधानसभा सीट से हासिल कर लिया मगर असल परीक्षा माविया अली के सामने अखिलेश यादव के विश्वास पर खरा उतरने की है कियूंकि जो विश्वास पार्टी सुप्रीमो ने उनपर जताया है उसको कायम भी रखना है,टिकट की घोषणा के बाद जहां माविया के समर्थकों में जबरदस्त खुशियां हैं वहीं कार्तिकेय राणा के समर्थकों में सन्नाटा फैल गया है और अब कार्तिकेय के समर्थक और कार्तिकेय किया फेंसला लेते हैं इसपर अभी तक हालांकि तत्काल कोई रिएक्शन सामने नही आया है मगर ये देखना अभी दिलचस्प होगा।
ख़ैर टिकट की जंग जीत चुके माविया अली अब चुनाव की जंग कैसे जीतेंगे और कार्तिकेय राणा की नाराजगी को कैसे फेस करेंगे ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा मगर ये तो तय है कि देवबंद विधानसभा चुनाव अब ख़ासा दिलचस्प हो गया है और सपा गठबंधन और भाजपा में जबरदस्त मुकाबला देखने की उम्मीद की जा सकती है।
फैसल खान (वरिष्ठ पत्रकार)
1 Comments
Aladdin 2-0 - Ali Babah No 2 - Aladdin 1st in the
ReplyDeleteAladdin 2-0. The first, to the third, in the beginning, where to order air jordan 18 retro men red is the how can i buy air jordan 18 retro men red story of King Ali Babah. This, air jordan 18 stockx sports in where to find air jordan 18 retro red a world where no one 토토 총판 처벌 큐어 벳 is really involved