जमीअत उलमा बुढाना द्वारा झंडा फहरा कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस।
मुजफ्फरनगर: जमीअत उलमा ए हिंद के बुढाना इकाई द्वारा जमीयत के स्थानीय कार्यालय पर झंडा फहरा कर हर्षोल्लास के साथ 73वां गणतंत्र दिवस मनाया।
इस दौरान लोकतंत्र की खूबसूरती पर बुढ़ाना जमीयत उलमा के नगर अध्यक्ष हाफिज शेरदीन ने सम्बोधन किया।
इस दौरान नगर महासचिव हाफिज तहसीन, जिला सचिव मौ0आसिफ क़ुरैशी, नायब सदर मौ0इसरार क़ुरैशी, सचिव मौ0इस्लाम मंसूरी, मौ0राशिद मंसूरी, सभासद नवेद भाई, मुफ़्ती यामीन क़ासमी, मौ0हैदर अंसारी, क़ारी नदीम, मास्टर राजकुमार, क़ारी अब्दुर्रहमान, मौ0उमर, अरशद, शाहिद क़ुरैशी, साजिद क़ुरैशी, जुनैद राणा, अनवार मलिक, हाफिज कामिल, हसीन क़ुरैशी आदि मौजूद रहे।
DT Network
0 Comments