शाकुंभरी देवी मंदिर से सहारनपुर में चुनावी अभियान शुरू करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, डोर टू डोर करेंगे प्रचार।

शाकुंभरी देवी मंदिर से सहारनपुर में चुनावी अभियान शुरू करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, डोर टू डोर करेंगे प्रचार।
सहारनपुर: यूपी विधानसभा चुनाव में कैराना से पलायन मुद्दे की दबी चिंगारी को हवा देकर चुनाव अभियान शुरू करने वाले गृहमंत्री अमित शाह 29 जनवरी को सहारनपुर पहुंचेंगे और बीजेपी के चुनावी अभियान को धार देंगे।
बेहट विधानसभा में स्थित शाकुंभरी देवी मंदिर में दर्शन और पूजा पाठ के बाद गृह मंत्री अमित शाह सहारनपुर की बेहट, सहारनपुर देहात और सहारनपुर नगर की विधानसभा सीटों पर लोगों से घर घर जाकर मुलाकात करेंगे और बीजेपी को एक बार फिर सत्ता में लाने की अपील करेंगे।
बता दें चुनाव में कैराना में पलायन के मुद्दे को एक बार फिर उठाने वाले गृहमत्री अमित शाह शाकुंभरी देवी मंदिर में मत्था टेक कर यहां धार्मिक रंग में भाजपा का चुनावी अभियान शुरू करेंगे और घर-घर प्रचार कर भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के स्टार प्रचार अमित शाह 29 जनवरी को सबसे पहले बेहट विधानसभा में पहुंचकर शाकंभरी देवी मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वह बेहट, देहात और नगर विधानसभा में डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे और लोगों से मिलेंगे। इसके बाद सरसावा कस्बे में पहुंचकर चुनावी माहौल तैयार करेंगे। यह जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग ने दी है। हालांकि केंद्रीय गृह मंत्री का पूरा कार्यक्रम अभी नहीं आया है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश