कार्तिकेय राणा ने टिकट कटने की खबर को बताया अफ़वाह, कहा "मैं सपा का प्रत्याशी हूं"।

कार्तिकेय राणा ने टिकट कटने की खबर को बताया अफ़वाह, कहा "मैं सपा का प्रत्याशी हूं"।
देवबंद: सपा से घोषित प्रत्याशी कार्तिकेय राणा ने टिकट कटने की खबरों का खंडन करते हुए बताया कि मुझे अभी सपा हाईकमान द्वारा टिकट कटने की कोई जानकारी नहीं दी गई है। मैं सपा का प्रत्याशी हूं।
सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कार्तिकेय राणा ने लिखा है कि अभी समाजवादी पार्टी की तरफ से मैं देवबंद विधानसभा का प्रत्याशी हूं मेरा टिकट कटा है अभी तक मेरे पास पार्टी या अखिलेश जी की तरफ से ऐसी कोई सूचना नहीं है। आप सभी लोगों से निवेदन है कि अफवाहों से बचें।

बता दें कि पूर्व विधायक माविया अली ने देर शाम लखनऊ से समाजवादी पार्टी से उनका टिकट होने की सूचना दी थी जिसके बाद से यहां मोहल्ला दीवानी स्थित उनके आवास पर कार्यकर्ताओं का जमघट लगा हुआ है और जश्न का माहौल है।
समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश