देवबंद में समाजवादी पार्टी ने किया बड़ा उलटफेर, बिल्कुल आखरी समय पर कार्तिकेय राणा का टिकट काटकर माविया अली को बनाया उम्मीदवार।

देवबंद में समाजवादी पार्टी ने किया बड़ा उलटफेर, बिल्कुल आखरी समय पर कार्तिकेय राणा का टिकट काटकर माविया अली को बनाया उम्मीदवार।

देवबंद: देवबंद विधनसभा सीट पर समजवादी पार्टी ने बिल्कुल आखरी समय में बड़ा फेरबदल करते हुए घोषित उम्मीदवार कार्तिकेय राणा का टिकट काटकर पूर्व विधायक माविया अली पर भरोसा जताया और उन्हें देवबंद से सपा प्रत्याशी बनाया है।
हालांकि अभी पार्टी की ओर से आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की गई है लेकिन माविया अली द्वारा फेसबुक पर इसकी जानकारी दी गई है, जिसके बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और मोहल्ला दीवान स्थित उनके आवास पर समर्थक और कार्यकर्ता मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे है।
माविया अली के टिकट की घोषणा की सूचना मिलने के बाद मोहल्ला दीवान में जश्न का माहौल है और उनके समर्थक ढोल नगाड़ों के साथ अखिलेश यादव जिंदाबाद और माविया अली जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं।
बता दें कि सोमवार को लखनऊ से जारी हुई सूची में कार्तिकेय राणा को देवबंद विधानसभा से समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया था जिसके बाद टिकट कटने की संभावनाएं बहुत कम लग रही थी लेकिन बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर माविया अली के समर्थकों को डबल खुशी का अवसर मिला और जैसे ही उन्हें लखनऊ से पूर्व विधायक द्वारा फोन पर टिकट मिलने की सूचना दी गई तो समर्थकों मे खुशी की लहर दौड़ गई। माविया अली को टिकट मिलने और कार्तिकेय राणा के टिकट कटने की चर्चा सोशल मीडिया पर बहस का विषय बनी हुई है।
बता दें कि देवबंद से माविया अली देवबंद से समाजवादी पार्टी के टिकट के मुख्य दावेदारों में थे लेकिन अखिलेश यादव द्वारा कार्तिक राणा की घोषणा किए जाने के बाद से माविया अली के समर्थकों में काफी मायूसी देखने को मिल रही थी लेकीन  अब एक बार फिर देवबंद से माविया अली को टिकट मिलने की सूचना से समर्थकों के चेहरे खिल उठे।

 समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश