वक्फ संपत्ति में हस्तक्षेप और अवैध रूप से किराया वसूली की कोशिश करने के आरोप में मस्जिद के सचिव ने सात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मामला।

वक्फ संपत्ति में हस्तक्षेप और अवैध रूप से किराया वसूली की कोशिश करने के आरोप में मस्जिद के सचिव ने सात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मामला।
देवबंद: देवबंद कोतवाली पुलिस ने जामा मस्जिद फौलादपुरा की वक्फ संपत्ति में हस्तक्षेप कर किरायेदार से अवैध रुप से वसूली करने तथा धमकी देने के आरोप में सचिव की तहरीर पर सात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।

मोहल्ला लहसवाड़ा निवासी अब्दुल अजीज खां ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह मोहल्ला फौलादपुरा स्थित वक्फ जामा मस्जिद के सचिव नियुक्त हैं। आरोप है कि मोहल्ला फौलादपुरा निवासी आफाक, औसाफ, अरशद, लहसवाड़ा निवासी नसीम, यामीन, फैजान और मसूद वक्फ कमेटी में न सदस्य हैं न ही उनका उक्त संपत्ति से कोई लेना देना है। वह नाजायज तरीके से प्रबंध कार्यों में हस्तक्षेप कर रहे हैं तथा किरायेदारों को डरा धमकाकर अवैध रुप से किराया वसूली का प्रयास कर रहे हैं। 
आरोप है कि उक्त लोगों ने एक दुकानदार से किराया वसूल कर उसे फर्जी रसीद भी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सातों लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं, आरोपी बनाए गए औसाफ और अरशद का कहना है कि षडयंत्र के तहत उन पर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 

Post a Comment

0 Comments

देश