वैक्सीनेशन को लेकर गंभीर हुआ प्रशासन, लोगों के घरों और मदरसे में पहुंचकर ली जानकारी, बोले SDM टीका न लगवाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई।
देवबंद: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन वैक्सीनेशन को लेकर गंभीर हो गया है। शुक्रवार को एसडीएम ने विभिन्न घरों व कई मदरसों में पहुंच वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली। एसडीएम ने चेताया कि यदि कि बिना किसी कारण वैक्सीनेशन नहीं कराने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को एसडीएम दीपक कुमार मोहल्ला किला स्थित असगरिया मदरसा पहुंचे और वहां वैक्सीनेशन की जानकारी ली। इस दौरान बताया गया कि वैक्सीनेशन के लिए तो लोगों की संख्या बढ़ रही है लेकिन अक्सर वैक्सीन कम रह जाने के चलते लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है। मदरसा प्रबंधतंत्र से जुड़े सैयद शारिक हुसैन ने एसडीएम को बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को मदरसे में अलग से जगह मुहैया करा दी है। जिससे कि प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो सके।
इस दौरान एसडीएम दीपक कुमार ने मोहल्ले के कुछ घरों में भी जाकर वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी हासिल की। इस दौरान कुछ महिलाओं द्वारा बच्चे को दूध पिलाने के चलते वैक्सीनेशन न होने और कुछ बुजुर्गों को बीमारी के चलते टीकाकरण न होने की बात सामने आई। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि अभियान चलाकर वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है। कहा कि कि जो व्यक्ति बिना किसी कारण वैक्सीनेशन नहीं कराएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी।
0 Comments