देवबंद: अपनी शादी के कार्ड बांटने निकला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए कोतवाली में गुमशूदगी दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी युवक का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। सोमवार को पीडि़त परिजनों ने एसएसपी से लापता युवक की सकुशल बरामदगी कराने की मांग की है।
देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव कोरवा निवासी दीपक शर्मा (24) पुत्र सतीश शर्मा की 22 जनवरी को बारात जानी थी। बीती दो जनवरी को दीपक अपनी शादी के कार्ड बांटने के लिए घर से निकला था। साथ ही यह भी कह कर गया था कि वह उत्तराखंड के झबरेड़ा में एक व्यक्ति से अपने पैसे लेने के लिए भी जाएगा। लेकिन दीपक देर रात तक वापस नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला जिसके बाद परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए तीन जनवरी को देवबंद कोतवाली में गुमशूदगी दर्ज कराई थी। परिजनों का कहना है कि दीपक की लोकेशन हरिद्वार, ऋषिकेश और रुडक़ी मिल रही है। लेकिन इसके बावजूद पुलिस आज तक दीपक को बरामद नहीं कर पाई है। सोमवार को परिजनों ने एसएसपी आकाश तौमर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए युवक को बरामद कराए जाने की मांग की है। वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी का कहना है कि युवक की तलाश की जा रही है, लोकेशन और सीडीआर भी निकलवाई गई है। जल्द ही युवक को तलाश कर लिया जाएगा।
समीर चौधरी।
0 Comments