बसपा में शामिल होते सांसद हाजी फजलुर्रहमान के आवास पर पहुंचे नोमान मसूद, कहा सांसद के नेतृत्व में मज़बूती से लेडेंगे चुनाव।

बसपा में शामिल होते सांसद हाजी फजलुर्रहमान के आवास पर पहुंचे नोमान मसूद, कहा सांसद के नेतृत्व में मज़बूती से लेडेंगे चुनाव।
सहारनपुर: बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने के बाद गंगोह नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन और दो बार गंगोह विधानसभा से चुनाव लड़ चुके क़ाज़ी नौमान मसूद ने सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाक़ात की और आशीर्वाद लिया। 
मंगलवार को सहारनपुर में स्थित सांसद हाजी फजलुर्रहमान के आवास पर पहुंचे नोमान मसूद ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही भारतीय जनता पार्टी को हराने में सक्षम है और जनपद सहारनपुर में बसपा सबसे मज़बूत पार्टी है। क़ाज़ी नौमान मसूद ने कहा कि सांसद हाजी फजलुर्रहमान हम सबके बड़े हैं और इनके नेतृत्व में जनपद में सभी सीटों पर मज़बूती से चुनाव लडा जाएगा। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने इस दौरान क़ाज़ी नौमान मसूद उनके बेटे हमज़ा मसूद और सभी साथियों का बसपा में शामिल होने पर स्वागत किया।
बता दें कि सोमवार को गंगोह के पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद ने आरएलडी को अलविदा कहकर बसपा का दामन थाम लिया था और वह गंगोह विधानसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के प्रबल दावेदारों में हैं।

उधर, सोमवार को ही जिले के कद्दावर नेता इमरान मसूद ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़कर सपा की साइकिल की सवारी करने की घोषणा की है, नोमान मसूद और इमरान मसूद के एक ही दिन में दो अलग-अलग पार्टियों में जाने से जिले की राजनीति में काफी हलचल देखने को मिल रही है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश