बलदेव सिंह शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने अजमेर समेत विभिन्न जनपदों में आयोजित शूटिंग में किया शानदार प्रदर्शन।
देवबंद: पड़ोसी जनपदों समेत राजस्थान के अजमेर में हुई शूटिंग चैंपियनशिप में देवबंद के शूटरों ने सटीक निशाने साधते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। देवबंद पहुंचने पर प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों का जोरदार स्वागत किया गया।
मुजफ्फरनगर व बिजनौर में चल रही शूटिंग प्रतियोगिताओं में देवबंद की बलदेव सिंह शूटिंग एकेडमी के खिलाडिय़ों ने शानदार निशानेबाजी की। मुजफ्फरनगर में सेकेंड श्याम सिंह यादव चैंपियनशिप में आयशा खान व प्रतीक देशवाल ने एयर पिस्टल में 570 और एयर रायफल में 582 अंक प्राप्त कर देवबंद का गौरव बढ़ाया।
बिजनौर में हुई शूटिंग चैंपियनशिप में अतुल व निशांत मलिक ने एयर रायफल में 390/382 अंक तथा लक्ष्य सिंघल ने 571 अंक हासिल किए। जबकि राजस्थान के अजमेर में हुई शूटिंग प्रतियोगिता में अतुल, निशांत मलिक व चैतन्य त्यागी अपनी सधी हुई निशानेबाजी के बूते चैंपियन ऑफ चैंपियन घोषित हुए। एकेडमी चेयरमैन पदम मलिक ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments