देवबंद पुलिस ने चोरी के कटे हुये वाहनो सहित चार को किया गिरफ्तार, अंग्रेजी शराब भी बरामद।
देवबंद: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा चोर व लुटेरों के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी देवबन्द के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर मौहल्ला सराय काहरान धन्नू के गोदाम में चोरी के वाहन काटते हुये मय उपकरण तथा कटे हुये गाडीयो के पार्टस व 168 बोतल अंग्रेजी शराब चण्डीगढ़ मार्का के साथ अभियुक्त अमन पुत्र खेमकरण नि० मौ० सराय काहरा थाना व कस्बा देवबन्द, शहनवाज उर्फ मिन्ना पुत्र शहीद अहमद नि० अजमत कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद मुज्जफ्फरनगर, शरफराज पुत्र जिन्दा हसन नि० मौ० कोला बस्ती कस्बा व थाना देवबन्द और खालीद पुत्र अब्दुल सलाम नि० मौ० अबुल माली कस्बा व थाना देवबन्द जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में थाना हाजा पर मु०अ०सं० 16/22 धारा 411/414/420 भादवि व मु०आ०स० 17/22 धारा 63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तगणों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायलय भेजा जा रहा है।
आरोपियों से दो वाहन छोटे हाथी रंग सफेद, एक वाहन मैजिक रंग काला व 12 खिड़की, 11 डिग्गी, 6 बोनट, 30 स्टेरिंग, 20 स्प्रिंग, 13 छोटे शोकर, 10 बडे शोकर स्प्रिंगदार, 50 ग्रारी छोटी व बड़ी 10 सीट (सिंगल), 4 टेस्क बोर्ड, 4 बम्फर प्लास्टिक 11 सलेशर, 11 रेडियेटर, 6 धुरे एक्सल, 20 साफट, 8 कमानी, 3 इजन कटे हुए 3 गेयर बक्से, 4 टायर मय रिम के, 10 रेडियेटर पखे, 8 बैट्री छोटी, 15 सेल्प अल्टीनेटर, एक गैस कटर, दो सलेण्डर बड़े, एक सिलेण्डर इन्डेन छोटा, 14 पेटी में 168 बोतल अंग्रेजी शराब चण्डीगढ़ मार्का
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैन्तुरा, इन्द्रपाल सिंह, अनुज कुमार,भूषण अक्षय ढाका, मुकेश कुमार, योगेश कुमार शामिल थे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद
0 Comments