समाजवादी में शामिल होने की घोषणा के साथी ही इमरान मसूद और समर्थकों पर मुकदमा।
सहारनपुर: कोरोना गाइडलाइन के साथ हुए चुनाव की घोषणा के दौरान चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक सभी तरह की मीटिंग, रोड शो और जुलूस पर पाबंदी लगाई थी लेकिन इमरान मसूद की सहारनपुर में आयोजित बैठक में काफी संख्या में लोग पहुंचे जहां करोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया, जिसके चलते अब प्रशासन ने इमरान मसूद और उनके समर्थकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इमरान मसूद की बैठक में आचार संहिता की जमकर उड़ी धज्जियां, करोना गाइडलाइंस का नहीं हुआ पालन, जिस के चलाते इमरान मसूद पर एसएसपी आकाश तोमर ने किया मुकदमा दर्ज किया है।
एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आज इमरान द्वारा अपने आवास पर समर्थकों की मीटिंग बुलाई गई थी। जिसमें भारी भीड़ जमा हो गई थी। प्रशासन द्वारा बैठक की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। आचार संहिता के उल्लंघन के साथ साथ कोविड प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन किया गया। लोगों ने मास्क नहीं लगाए हुए थे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया। इसके दृष्टिगत थाना कुतुबशेर प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित द्वारा इमरान मसूद एवं उनके 300 समर्थकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद ने सोमवार को भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थकों की बैठक बुलाकर कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया था।
समीर चौधरी/ इकराम अंसारी
0 Comments