सपा का गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान चुनाव आयोग के आदेशों की धज्जियां उड़ाने का आरोप।

सपा का गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान चुनाव आयोग के आदेशों की धज्जियां उड़ाने का आरोप।
देवबंद: गृहमंत्री अमित शाह के देवबंद दौरे पर उमड़ी भीड़ को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव अब्दुल कादिर खां ने कहा कि भाजपाईयों ने चुनाव आयोग के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाईं और कोविड नियमों की भी जमकर अनदेखी की गई। इसलिए चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए। 
अब्दुल कादिर ने यह भी कहा कि यदि किसी ओर दल के लोग चुनाव आयोग के आदेशों का उल्लंघन करते तो अभी तक उनके खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर दी जाती। लेकिन सत्ताधारियों के खौफ की वजह से अधिकारी तमाशा देखते रहे और लोग चुनाव आयोग के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाते रहे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश