गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में अव्यवस्था के लिए हिंदू जागरण मंच ने भाजपा संगठन और प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार।

गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में अव्यवस्था के लिए हिंदू जागरण मंच ने भाजपा संगठन और प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार।
देवबंद: हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष ठा. सुरेंद्रपाल सिंह ने कहा कि भाजपा संगठन एवं प्रशासन का तालमेल नहीं होने के चलते देवबंद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जनसंपर्क कार्यक्रम अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा है।

शनिवार को आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में ठा. सुरेंद्रपाल सिंह ने कहा कि अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था प्रशासन की घोर लापरवाही का नतीजा है। अव्यवस्था के चलते गृह मंत्री जनसंपर्क नहीं कर पाए और उन लोगों के हाथों मायूसी लगी, जो अमित शाह के स्वागत में सुबह से खड़े थे। विपिनकांत कपिल ने कहा कि प्रशासन द्वारा ठीक से व्यवस्था न बनाए जाने के कारण अमित शाह को वापस लौटना पड़ा। यह देवबंद की जनता के लिए बेहद अफसोस की बात है। 
इस मौके पर साधूराम पंवार, राजेश शर्मा, चौ. शेषपाल, बिजेंद्र गुप्ता, शशी कुमार, गौरव राणा, अनुज सिंघल, मोना गुप्ता, उमंग शर्मा, अजय प्रजापति, अजय सैनी, अमित सैनी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश